विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सौंपा डीसी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : सरकारी स्कूल में ली जा रही परीक्षा फीस को बंद करवाने के लिए पंजाब स्टूडेंट यूनियन की नेता सुखमंदर कौर के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महांबद्धर के विद्यार्थियों ने डीसी दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:06 AM (IST)
विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सौंपा डीसी को ज्ञापन
विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सौंपा डीसी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : सरकारी स्कूल में ली जा रही परीक्षा फीस को बंद करवाने के लिए पंजाब स्टूडेंट यूनियन की नेता सुखमंदर कौर के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महांबद्धर के विद्यार्थियों ने डीसी दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महांबद्धर के विद्यार्थी दो दर्जन के करीब डीसी दफ्तर के पास पहुंचे। जैसी ही विद्यार्थी डीसी दफ्तर की ओर जाने लगे तो आगे से गेट बंद कर दिया गया। उन्होंने 15 मिनट डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद डीसी ने उन्हें अंदर बुला लिया। उन्होंने डीसी एमके अरा¨वद कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में विद्यार्थियों से परीक्षा फीस के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि अनुसूचित जाति के लोगों के यह फीस देनी मुश्किल हो जाती है। इसलिए इस फीस को बंद किया जाए। डीसी ने कहा कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। यदि हो सका तो उसका हल भी करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी