सड़क का लेवल ऊंचा होने से कालोनी में भरता है पानी

बिरला रोड के नव निर्माण की शुरुआत पिछले दिनों नगर ककौंसिल ने सड़क को उंचा बना दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 09:41 PM (IST)
सड़क का लेवल ऊंचा होने से कालोनी में भरता है पानी
सड़क का लेवल ऊंचा होने से कालोनी में भरता है पानी

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : बिरला रोड के नव निर्माण की शुरुआत पिछले दिनों नगर कौंसिल के प्रधान द्वारा कर दी गई थी, लेकिन इस सड़क के साथ लगती मक्कड़ कालोनी के वासियों द्वारा सड़क को उस लेवल पर बनाने की मांग की जा रही है। इस संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, मंत्री ब्रह्म महिदरा, एडीसी अर्बन डेवलपमेंट, डीसी मुक्तसर, एसडीएम मलोट, ईओ मलोट को भेजी अपनी अर्जी मक्कड़ कालोनी वासी नीवा जुनेजा, मोहिदर सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने बताया कि सड़क का लेवल ऊंचा होने के चलते जब भी बरसात आती है तो कुछ समय में कालोनी में पानी भर जाता है। जिसके चलते बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है व बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सारे पानी की निकासी इसी सड़क से होकर आगे छप्पड़ में जाती है तथा पानी की निकासी रुकने के कारण सारा पानी कालोनी में जमा हो जाता है जिस का नुकसान उनको 2014 में पड़ी भारी बरसात कारण झेलना पड़ा था तथा उनके घरों में पांच पांच फुट पानी भर गया था। जिससे कालोनी का भारी नुकसान हुआ था। लेकिन सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया। कालोनी वासियों ने कहा कि उनकी तरफ से कई बार यह मसला नगर कौंसिल के ध्यान में लाया जा चुका है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि 2018 में भी इस संबंधी मुख्यमंत्री को भेजी एक अर्जी थी। जिसका जबाव मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से आए जबाव में इस सड़क का निर्माण उसे लेवल पर करने का भरोसा दिलाया था। नगर कौंसिल के प्रधान शुभदीप सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह कालोनी वासियों की मुश्किल को देखते हुए विचार करेंगे।

chat bot
आपका साथी