तिलक नगर व जलालाबाद रोड पर मनाया गणतंत्र दिवस

शहर के तिलक नगर गली नंबर पांच में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:18 PM (IST)
तिलक नगर व जलालाबाद रोड पर मनाया गणतंत्र दिवस
तिलक नगर व जलालाबाद रोड पर मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : शहर के तिलक नगर गली नंबर पांच में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके भाजपा के उम्मीदवार राजेश गोरा पठेला बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए और राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म अदा की। संतोषी दीदी व रेखा दीदी जी की मौजूदगी में हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे। इस मौके छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किया गया। देशभक्ति के साथ इस प्रोग्राम को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था। इस मौके गुरदास गिरधर, एडवोकेट राज्यपाल पठेला, बिल्लू कटारिया, राजिदर गिरधर, व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत बांसल, माधो दास बीकानेर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। दूसरी तरफ शहर के जलालाबाद -टिब्बी साहिब रोड स्थित शहीदी स्मारक पर शहीद भगत सिंह क्लब की तरफ से प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके क्लब सदस्यों के अलावा विभिन्न संस्थाओं के नेताओं ने भी पहुंच कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बुतों को फूल अर्पण करते प्रणाम किया। इस दौरान आसमान इंकलाब जिदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा। इस मौके राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म शिरोमणी अकाली दल के वाइस प्रधान सतीश गिरधर काला की तरफ से अदा की गई। जबकि इस मौके श्री मुक्तसर साहिब विधान सभा से आजाद चुनाव लड़़ रहे संदीप कुमार सूर्या भी विशेष तौर पर शामिल हुए और शहीदों को नमन किया। स्कूली छात्राओं की तरफ से राष्ट्रीय गायन पेश किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। समारोह उपरांत क्लब की तरफ से छात्राओं को इनाम भी वितरित किए गए। इस मौके थाना सिटी के एएसआई सुखपाल सिंह मक्कड़, सोनू खुंगर, अशोक, विजय चुघ, लखवंत सिंह, राकेश, सुरिदर कुमार, संजीव संजू, जसवीर सिंह, ज्वाला प्रताप सिंह पं. पूर्ण चंद्र जोशी, हरीश जोशी, संजय, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी