मैं तो वृंदावन में कुटिया बनाउंगी पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फरीदकोट स्थानीय पंचवटी स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी संघ फरीदकोट की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:41 PM (IST)
मैं तो वृंदावन में कुटिया बनाउंगी पर झूमे श्रद्धालु
मैं तो वृंदावन में कुटिया बनाउंगी पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

स्थानीय पंचवटी स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी संघ फरीदकोट की ओर से शुरू की धार्मिक समारोह की लड़ी के तहत श्री हनुमान जी की चौंकी का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजनों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। वहीं कीर्तन का मुख्य अकर्षण बाला जी भव्य दरबार रहा।

कार्यक्रम के दौरान भजन गायक मोनू ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में गजानंद सरकार बिराजो कीर्तन की तैयारी है, रब मेरा सतगुरू बनकर आया मैनू देख लेण दे, मत्था टेक लेण दे, मुझे मिल गए चारों धाम बाला जी तेरे चरणों, सुना लगे सारा देश मैं तो वृंदावन कुटिया बनाउंगी में वहीं की हो जाउंगी, एक तेरा प्यार बड़ा उच्चा साडी प्रीत निमाणी है तुसा प्यार बड़ा दिता आसी करदना जानी है। भजन पेश कर श्रद्धालुओं को पभु के चरणों से जोड़े रखा।

मंदिर प्रधान प्रवीन सच्चर व पंडित ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरूआत गणेश वंदना के बाद बाला जी की चौंकी सजाते हैं। इसके बाद श्री हनुमान चालिसा का पाठ भी भक्तजनों द्वारा किया जाता है जिसमें सभी भक्तजन शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दस जून को हनुमान जी की चौकी ब्रहमलीन स्वामी योगा नंद पूरी जी योगा आश्रम गोदड़ी साहिब में आयोजित की गई जाएगी।

इस मौके पर, अशु अग्रवाल संदीप गुप्ता, वरिन्द्र गोयल, प्रेम गोयल, अनिल शर्मा, नरेश कांसल, हरचरण सुखिजा, अरूण कुमार, सुरिन्द्र ¨छदा, शिव कुमार, गगन बांसल, संदीप अरोड़ा, संजीव देसी, देव शर्मा, अनिल शर्मा, अमोद शर्मा, अंकित, सुरेन्द्र कुमार, राधेश ठाकुर, विनोद अरोड़ा, अजय गोड, पुरुषोत्तम गुप्ता, निखिल शर्मा, मनोज कुमार, नरेश कांसल ने अपनी हाजिरी लगवाई। अंत में उपस्थित लोगों को प्रसाद बांटा गया।

chat bot
आपका साथी