काले चोले पहन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

श्री मुक्तसर साहिब ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की जत्थेबंदी ने वीरवार को मांगों को लेकर काले चोले पहन प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:11 AM (IST)
काले चोले पहन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
काले चोले पहन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की जत्थेबंदी ने वीरवार को मांगों को लेकर बस स्टैंड पर काले चोले पहनकर सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। इस दौरान मांग की गई कि सरकारी थर्मलों, जल सप्लाई एंड सैनिटेशन पावरकॉम जोन बठिडा, पावरकॉम व ट्रांसको, पनबस रोडवेज, सीवरेज बोर्ड, पंजाब बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड, 108 एंबुलेंस मगनरेगा, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन सहित अन्य समूह सरकारी विभागों के ठेका मुलाजिमों को पूरे वेतन के साथ भत्ते व पेंशन के लाभ देकर रेगुलर किया जाए। उन्होंने आउटसोर्सिग इंप्लाइज वेलफेयर एक्ट 2016 को तुरंत लगाने व वेलफेयर एक्ट 2016 से बाहर रहती कैटेगरी को एक्ट में शामिल करने की मांग भी की। समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों की हो रही छंटनी व वेतन कटौती को रोकने के लिए भी कहा गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभागों के निजीकरण व पंचायतीकरण की नीति रद की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन में वरिदर सिंह, जगरूप सिंह, शेर सिंह व भगत सिंह शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी