रामगढ़ व मदरसा में मनाया तीज का पर्व

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब वालंटियर फार सोशल जस्टिस व सेव द चिल्ड्रन संस्था के सहयोग से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 04:00 PM (IST)
रामगढ़ व मदरसा में मनाया तीज का पर्व
रामगढ़ व मदरसा में मनाया तीज का पर्व

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

वालंटियर फार सोशल जस्टिस व सेव द चिल्ड्रन संस्था के सहयोग से बाल सुरक्षा कमेटी की ओर से गांव चक मदरसा में तीज का पर्व मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने बोली व गिद्धा डाला।

क्लसटर कोआर्डिनेटर ¨पकी रानी ने ने लैंगिक भेदभाव खत्म करने के लिए लोगों को जानकारी दी। राज¨वदर कुमार ने बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल शोषण को समाज के के माथे पर कलंक बताते हुए इसे रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की। डीए कंवलजीत कौर व हरप्रीत ने लड़के व लड़की की सुरक्षा के साथ ही सुरक्षित समाज की सिरजना करने को कहा। इस मौके पर बेअंत कौर, सरबजीत कौर, चरणजीत कौर, गुरप्रीत ¨सह, ¨छदरपाल कौर आदि मौजूद थे।

इस तरह रामगढ़ चूंघा में भी तीज का पर्व मनाया गया। इस मौके पर पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें लैंगिक भेदभाव खत्म करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही बाल विवाह विरोधी कानून, बाल मजदूरी विरोधी कानून, पोक्सो एकट, आरटीई एक्ट की जानकारी दी गई।

इस मौके पर द¨वदर कौर, कमलेश रानी, मनजीत कौर, चरणजीत कौर, जसबीर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी