समाजसेवियों ने किया पौधारोपण

शहर की समाजसेवियों द्वारा ड्राईव प्लाटेशन के अधीन गांव साहिबचंद में खाली पड़ी विभिन्न स्थानों करीब बीस बूटे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:29 AM (IST)
समाजसेवियों ने किया पौधारोपण
समाजसेवियों ने किया पौधारोपण

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : शहर की समाजसेवियों द्वारा ड्राईव प्लाटेशन के अधीन गांव साहिबचंद में खाली पड़ी विभिन्न स्थानों करीब बीस बूटे लगाए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए समाजसेवी संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि दिन प्रति दिन प्रदूषित हो रहे वातावरण को बचाने लिए बूटे लगाने बहुत ही जरुरी है। उन्होंने कहा हर इंसान का फर्ज बनता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा तो जरुर लगाए तथा बड़ा होना तक उसकी देखभाल करे। समाजसेवियों ने सभी गांव वासियों को अपील की है कि वह अपने अपने गांवों में मिलजुल कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि चारों ओर हरियाली ह हरियाली नजर आए। इस मौके पर ज्ञानी गुरजंट सिंह, नेहरु भुल्लर, मैनेजर एचडीएफसी बैंक जसवीर सिंह ढिल्लों, मास्टर कपिल गुप्ता, संदीप गुंबर, कुलभूषण गोयल व मोहित मित्तल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी