प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का लिया प्रण

विशाल पब्लिक स्कूल सराएनागा में समूह विद्यार्थियों ने पौधों की संभाल करने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का प्रण लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 09:40 PM (IST)
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का लिया प्रण
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का लिया प्रण

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब) : विशाल पब्लिक स्कूल सराएनागा में समूह विद्यार्थियों ने पौधों की संभाल करने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का प्रण लिया। इस मुहिम में स्कूल की प्रिसिपल बलजीत शर्मा ने भी भाग लिया। जसविदर शर्मा ने विद्यार्थियों को इस गंभीर विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जिम्मेवार नागरिक होने के नाते हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा पानी की संभाल करनी चाहिए, जरुरत होने पर पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। पौधों की कटाई, पानी की संभाल न होना तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारे लिए चिता का विषय बना हुआ है। उन्होंने प्लास्टिक की इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर धरती माता सार-संभाल करनी पड़ेगी नहीं तो आने वाले समय में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मुहिम के तहत विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने उत्साह से भाग लिया। स्कूल के ईको क्लब के मेंबर विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर इस पवित्र कार्य की शुरुआत की। धरती को हरा भरा बनाने की सबको प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी