लड़की के अपहरण मामले में एक और युवक काबू

शादी से पहले बीती 25 जनवरी की सुबह छह बजे पार्लर पर तैयार होने के लिए आई गांव चक पालीवाला मोहला (फाजिल्का) की 20 वर्षीय लड़की को छह हथियारबंद युवकों की ओर से अगवा करने के मामले में पुलिस ने एक और युवक को काबू कर लिया है, जबकि दो पहले ही पुलिस ने काबू कर लिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 12:49 AM (IST)
लड़की के अपहरण मामले में एक और युवक काबू
लड़की के अपहरण मामले में एक और युवक काबू

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : शादी से पहले बीती 25 जनवरी की सुबह छह बजे पार्लर पर तैयार होने के लिए आई गांव चक पालीवाला मोहला (फाजिल्का) की 20 वर्षीय लड़की को छह हथियारबंद युवकों की ओर से अगवा करने के मामले में पुलिस ने एक और युवक को काबू कर लिया है, जबकि दो पहले ही पुलिस ने काबू कर लिए थे। जिन्हें बीती 29 जनवरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। गैरतलब है कि गांव चक पालीवाला निवासी लड़की की 25 जनवरी को मुक्तसर के सि¨प्रग विला पैलेस में मुक्तसर जिले के गांव सुखना निवासी युवक के साथ शादी थी। जिसके लिए वह सुबह छह बजे मुक्तसर के गांधी चौक में एक पार्लर पर तैयार होने के लिए आई थी। जिसे उसके भाई कार पर छोड़कर चले गए। वहां पर उसकी मौसी की लड़की उसके साथ ही थी। जैसे ही उसके भाई गए तो सवा छह बजे दो कार पर सवार छह हथियारबंद युवक आए। जिनमें से तीन कार के पास रुक गए और तीन पार्लर पर चले गए। जिन्होंने जबरन वहां से लड़की को उठा लिया था। छापामारी करते हुए पुलिस ने फिरोजपुर केंट के पास से लड़की को बरामद करने के साथ ही दो युवकों बलजीत ¨सह उर्फ बब्बू व हरप्रीत ¨सह उर्फ हरमन निवासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर को भी काबू किया था। जिन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। थाना सिटी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने मुखबिरी के आधार पर याद¨वदर ¨सह उर्फ यादू निवासी चक पालीवाला को काबू किया है। जोकि लड़की के संबंध में युवकों को पूरी जानकारी मुहैया करवा रहा था। तल¨वदर ¨सह उर्फ ¨धदा निवासी बन्नांवाली (फाजिल्का) व याद¨वदर ¨सह उर्फ यादू निवासी पांका (फाजिल्का), लाडी संधू निवासी ढाणी बन्नांवाली अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी