करंट लगने मजदूर की मौत

लाइनमैन ने अपने साथ गए मजदूर को बिना लाइट बंद करवाए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया जहां उसे करंट लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 04:14 PM (IST)
करंट लगने मजदूर की मौत
करंट लगने मजदूर की मौत

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : लाइनमैन ने अपने साथ गए मजदूर को बिना लाइट बंद करवाए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया, जहां उसे करंट लग गया। वह नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना कोटभाई पुलिस ने तीन लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। गांव आसा बुट्टर निवासी पिकू ने बताया कि उसका भाई बंटू मजदूरी का काम करता है। उसे जरनैल सिंह लाइनमैन मजदूरी के लिए साथ लेकर गए थे। जरनैल सिंह ने उसके भाई को सूरेवाला में बिजली के ट्रांसफार्मर पर वेल (पौधे) को हटाने को कहा। जरनैल सिंह ने खुद ही फोन कर वाडा किशनपुरा के ग्रिड में जेई बलवीर सिंह व नछतर सिंह को बिजली बंद करने के लिए कहा। जिसके कुछ समय के बाद ही जरनैल सिंह ने बिना ग्रिड से पूछे कि लाइट बंद हुई है या नहीं उसके भाई को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया। जब वह ट्रांसफार्मर से पौधे को हटाने लगा तो उसे करंट लगा गया और वह नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह हादसा जेई की लापरवाही के कारण हुआ है। उधर थाना कोटभाई पुलिस ने जेई जरनैल सिंह, नछतर सिंह व बलवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है।

chat bot
आपका साथी