जिला श्री मुक्तसर साहिब में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

आखिर कार जिला श्री मुक्तसर साहिब कोरोना मुक्त हो ही गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:11 AM (IST)
जिला श्री मुक्तसर साहिब में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं
जिला श्री मुक्तसर साहिब में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

रोहित कुमार, श्री मुक्तसर साहिब

जिला श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं है। सभी 67 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

18 मार्च को पहला कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला था जोकि मैरठ निवासी 18 वर्षीय युवक मुक्तसर में जमात में शामिल होने के लिए आया था। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसके बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जिसमें की तीन मई को मुक्तसर में 42 मरीज एक साथ आने से शहर में दहशत का माहौल हो गया था। उसके लगातार दो-दो, तीन-तीन मरीज मिलने के साथ कुल 66 मरीज जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा एक मरीज फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल था। जिससे की मरीजों की संख्या जिले में 67 हो गई थी। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे स्थिति संभलने लगी तथा चार मई से लेकर 21 मई तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। इस अवधि में कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने लगी। धीरे-धीरे जिले में मरीजों की संख्या में कमी आने लगी। मुक्तसर के सिविल अस्पताल में 22 मई देर रात रहते सात मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। जिससे की उन्हें देर रात छूट्टी दे दी। अब मुक्तसर जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं है।।

सिविल सर्जन हरि नारायण सिंह ने बताया कि जिला मुक्तसर में सभी 67 मरीजों के ठीक होकर अपने-अपने घर जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि प्रशासन द्वारा हर रोज सैंपलिग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी