कैंप में 105 यूनिट रक्तदान

शिवानी मैमोरियल थैलेसीसिया सोसाइटी जय बाबा खेत्रपाल ब्लड सेवा संस्था की ओर रविवार को पुरानी दाना मंडी स्थित जय बाबा खेत्रपाल मंदिर में 5वां रक्त दान कैंप लगाया गया। शिवानी खुराना की याद में आयोजित इस कैंप में 105 यूनिट रक्त दान हुआ। कैंप की खासियत ये रही कि इसमें थैलेसीसिया से पीड़ित बच्चे मुख्य मेहमान के रुप में शामिल हुए। जबकि भीना बराड़ डॉ. नरेश परुथी जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला स्वर्ण सिंह गिद्दड़बाहा विशेष रुप से पहुंचे। इस मौके नगर कौंसिल अध्यक्ष हरपाल बेदी टीएस तब्बी राम सिंह पप्पी प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:22 AM (IST)
कैंप में 105 यूनिट रक्तदान
कैंप में 105 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

शिवानी मेमोरियल सोसाइटी जय बाबा खेत्रपाल ब्लड सेवा संस्था की ओर रविवार को पुरानी दाना मंडी स्थित जय बाबा खेत्रपाल मंदिर में 5वां रक्त दान कैंप लगाया गया। शिवानी खुराना की याद में आयोजित इस कैंप में 105 यूनिट रक्त दान हुआ। कैंप की खासियत ये रही कि इसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे मुख्य मेहमान के रुप में शामिल हुए। भीना बराड़, डॉ. नरेश परुथी, जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला, स्वर्ण सिंह गिद्दड़बाहा विशेष रुप से पहुंचे।

इस मौके नगर कौंसिल अध्यक्ष हरपाल बेदी, टीएस तब्बी, राम सिंह पप्पी, पवन खुराना, गगन आहुजा, रमेश कुमार, भुपिदर सिंह धूडिय़ा, नरेश गिरधर, नरेश कोचा, दीपक गर्ग, अशोक तेरिया, लाडी गिरधर, काका सेतिया, रवि खुराना, नरिदर कमरा, राजिदर खुराना, अभय जग्गा, शंटी, प्रिस कुमार, विक्की छाबड़ा, अंकुश पाहवा, राजेश कपूर, सुभाष गुंबर, सुभाष ग्रोवर समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी