मुक्तसर में 22 नए कोरोना संक्रमित, 13 हुए सेहतमंद

जिले में लगातार कोरोना की मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 10:29 PM (IST)
मुक्तसर में 22 नए कोरोना संक्रमित, 13 हुए सेहतमंद
मुक्तसर में 22 नए कोरोना संक्रमित, 13 हुए सेहतमंद

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में लगातार कोरोना की मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है। इसके अलावा 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. हरि नारायण ने बताया कि मंगलवार को 22 कोरोना के नए केस पाए गए है। इसमें से मुक्तसर में सात, मलोट में आठ, गिद्दड़बाहा में पांच, मंडी किलियांवाली में एक, खाने की ढाब में एक मरीज की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 55591 लोगों की सैंपलिग की गई है जिसमें 51289 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। 3496 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 3189 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को भी 13 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है। डा. सिंह ने बताया कि अब तक 82 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा अब 225 लोग कोरोना से पीड़ित है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 519 लोगों के सैंपल लिए गए है और अब 742 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि कोरोना से विजय हासिल करने के लिए अधिक से अधिक प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। ------------------

फरीदकोट में 12 पाजिटिव, सात हुए सेहतमंद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

जिले में मंगलवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन डा. राजिंदर कुमार ने बताया कि अब एक्टिव मामलों की संख्या 168 हो गई है। 7 मरीज कोरोना से तंदरुस्त हुए हैं। जिले में कुल कोरोना मामले 3605 हो गए हैं,3373 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं।

डा.विक्रमजीत सिंह और डा.प्रभदीप सिंह चावला ने कहा आज तक 46901 कोरोना सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं जिनमें से 41581 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 411 संदिग्ध मरी•ाों ने कोरोना टेस्ट करवाया है। अबतक 64 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी