डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी पानी नहीं

सरबजीत ¨सह, श्री मुक्तसर साहिब गांव लंबी ढाब में ठेकेदार ने नया वाटर व‌र्क्स बनाते समय दलित व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 03:01 AM (IST)
डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी पानी नहीं
डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी पानी नहीं

सरबजीत ¨सह, श्री मुक्तसर साहिब

गांव लंबी ढाब में ठेकेदार ने नया वाटर व‌र्क्स बनाते समय दलित वर्ग को अनदेखा करते हुए उनके मोहल्ले में छोटी पाइप डाल दी। जिस कारण उन्होंने एक माह गुजर जाने पर भी पानी नसीब नहीं हो पाया है। दूसरी ओर जनरल वर्ग की ओर पानी खुद ही चलता रहता है।

करीब 1800 की अबादी वाले गांव लंबी ढाब के वासियों को पानी मुहैया करवाने के लिए बनाए गए इस वाटर व‌र्क्स पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किया गया है। जिसमें से 80 हजार रुपये गांव के लोगों ने खुद एकत्रित कर दिया था। जिसका निर्माण करीब एक माह पहले पूरा हो चुका है। गांव वासियों का आरोप है कि वाटर व‌र्क्स की पाइप नए सिरे से डाली जानी थी। लेकिन ठेकेदार की ओर से जनरल वर्ग के लिए पांच इंची पाइप डाल दी गई और एससी वर्ग के मोहल्ले में मात्र तीन इंची पाइप डाली गई है। उनका कहना है कि जनरल आबादी की ओर मात्र 50 घर हैं और दूसरी ओर 200 के करीब घर हैं।

गांव वासियों लाल जीत, गुरमीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, सुखवंत ¨सह, जगमीत ¨सह, बलदेव ¨सह, ते¨जदर ¨सह, साधू ¨सह, हरचरण ¨सह आदि ने बताया कि गांव में धरती निचला पानी भी अच्छा नहीं है। एक आरओ लगा है जिसका पानी भी पीने में अच्छा नहीं है। उपर से उसका बिल अदा न करने के कारण कनेक्शन भी कट चुका है। उन्हें दो किलोमीटर दूर जाकर पेयजल लाना पड़ता है। गर्मी में तो उन्हें और भी परेशानी होगी। उन्होंने डीसी, एक्सइएन को शिकायत देकर इस की जांच करवा कार्रवाई करने की मांग की है। इनसेट

पुरानी पाइप डाली है : ठेकेदार

कोहली ट्रेडर के ठेकेदार बलवीर ¨सह का कहना था कि यह पांच इंची पाइप तो पुरानी है। गांव में नई सड़क बन रही थी जिस कारण उन्होंने इसे उखाड़ा ही नहीं है। उनकी ओर से तीन इंची पाइप ही डाली गई है। पानी न आने का हल भी वह कर रहे हैं। इनसेट

बिना वजह मचा रहे शोर : सरपंच

गांव के सरपंच मलकीत ¨सह ने कहा कि पांच इंची पाइप तो उनके सरपंच बनने से पहले की है। यह लोग तो बिना वजह शोर मचा रहे हैं। घरों के पास तो हमारे भी दो इंची पाइप डाली गई है। इनसेट

आने से पहले पास हुआ नक्शा : एसडीओ

जल सप्लाई विभाग के एसडीओ अमृतदीप ¨सह भट्ठल ने पहले तो कहा कि नक्शा उपर से बनकर आया है उनके अनुसार काम हुआ है। जब उनसे कहा गया कि गांव के सरपंच व ठेकेदार तो मान रहे हैं कि पाइप पांच इंची डाली है तो उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा कि यह नक्शा व एस्टीमेट उनके आने से पहले पास हुआ है। फिर भी वह देख लेंगे।

chat bot
आपका साथी