बूथ बनने से खत्म हुई दुकानदारी

एडवर्डगंज सोसायटी द्वारा शहर के पुराने पोस्ट आफिस में बूथ बनाने के खिलाफ धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:05 PM (IST)
बूथ बनने से खत्म हुई दुकानदारी
बूथ बनने से खत्म हुई दुकानदारी

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

एडवर्डगंज सोसायटी द्वारा शहर के पुराने पोस्ट आफिस में 2010-11 में सेठ ठाकुर दास आहूजा मेमोरियल एडवर्डगंज पब्लिक पार्किंग बनाई गई थी। कुछ समय पहले ही सेठ ठाकर दास आहूजा मेमोरियल एडवर्ड गंज पब्लिक पार्किंग में लोहे की चादरें लगाकर बूथ बनाने का दुकानदारों ने भारी विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया जो की मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा।

दुकानदारों द्वारा पार्किंग बचाओ संघर्ष कमेटी की अगुआई में धरना देते हुए मार्केट के दुकानदार प्रदीप सोनी, सोनू छाबड़ा, विशाल मल्होत्रा, सुधीर ढींगरा, पवन अरोड़ा, कुलदीप, वरुण खेड़ा, विपिन सोनी, अमनदीप राठौर, गुलशन न्यूज एजेंसी वाले, सुभाष चलाना पप्पी मोहरा वाला आदि ने बताया कि यह पार्किंग इस संस्था के संस्थापक सेठ ठाकुर दास आहूजा के नाम पर बनी हुई है। अब इस पार्किंग में लोहे की चादरें लगाकर बूथ बना दिया गया है। इस कारण लोगों को हमारी दुकानें दिखाई नहीं देती। पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों की दुकानदारी तो अब पूरी तरह से चौपट होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हम बताया गया की पार्किंग में बने चबूतरे पर दुकाने बनाई जा रही हैं। इस चबूतरे पर लोहे की चादरें लगाकर एक दुकान नुमा बड़ा बूथ बना दिया। जिसका दुकानदारों ने भारी विरोध किया था। तब इस बूथ को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसको कोई खोलना चाहता है। इस लोहे कि चादरों से बने बूथ के कारण झा हमारा कारोबार खत्म होने लगा है भी पर अब शहर की यह पार्किंग भी खतरे में पड़ गई है। शहर की इकलौती पार्किंग बचाने के लिए ही पार्किंग बचाओ सघर्ष कमेटी की अगवाई में मंगलवार को सातवे दिन भी धरना दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व सीएमओ डाक्टर गुरजंट सिंह सेखों ने कहा कि हम पार्किंग बचाकर ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी