मीठे वचन बोलने वाले सबको पसंद

संत मंदिर डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार में वीरवार को सुबह की सत्संग का आयोजन किया गया। डेरा सेवा संभाल कमेटी के प्रधान और गद्दी नशीन परम पूजनीण भगत शम्मी चावला बाऊ जी की प्रधानगी में हुए इस सत्संग दौरान उनके पुत्र गगनदीप चावला और डेरे की प्रमुख सेवादार माता बिमला देवी समेत बड़ी संख्या में अन्य मर्द और महिलाएं डेरा श्रद्धालु मौजूद थे। प्रचलत मरियादा अनु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 04:24 PM (IST)
मीठे वचन बोलने वाले सबको पसंद
मीठे वचन बोलने वाले सबको पसंद

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

संत मंदिर डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार में वीरवार को सत्संग का आयोजन किया गया। डेरा सेवा संभाल कमेटी के प्रधान भगत शम्मी चावला की प्रधानगी में हुए इस सत्संग दौरान उनके पुत्र गगनदीप चावला और डेरे की प्रमुख सेवादार माता बिमला देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

सत्संग की शुरुआत बाऊ जी द्वारा अरदास और डेरा संस्थापक ब्रहम लीन संत बाबा बग्गू भगत जी की पवित्र मूर्ति की चरन वंदना कर की गई। सबसे पहले बाऊ जी ने वीरवार की कथा अर्थ सहित सुनाई और इस पर अमल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वीरवार की कथा पढ़ने और सुनने से परिवार में खुशहाली और उन्नति आती है। हर मनुष्य को मीठा और प्यार से बोलना चाहिए। मीठा और प्यारा बोलने वाले मनुष्य सभी को अच्छे लगते हैं। बढि़या वाणी हर मनुष्य का अक्स सुधारती है और उसको समाज में सम्मान योग्य स्थान प्राप्त होता है। मीठा बोल कर कोई भी व्यक्ति जहर भी बेच सकता है, परंतु कड़वा बोल कर शहद बेचना भी संभव नहीं है। हर मनुष्य की बोल वाणी में उसके परिवारिक संस्कार नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने केवल मनुष्य को ही बोलने की शक्ति प्रदान की है और हम सबको इस का सदुपयोग करना चाहिए। डेरा कमेटी के चीफ आर्गेनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सत्संग दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भजन गायन भी किया गया। सत्संग के अंत में बाऊ जी द्वारा सबके भले और सुख शांति के लिए अरदास की गई। बाबा बग्गू भगत जी का भंडारा (लंगर) अटूट वितरित किया गया। इसमें राजू मिडा, मंकज गिरधर एडवोकेट, पवन तनेजा, लाडी कटारिया, रवि मोटरों वाला, हरीष तनेजा और राजू डेयरी वाला समेत अन्य श्रद्धालूओं ने पूरी श्रद्धा और प्रेम भावना से लंगर छकाने की सेवा निभाई।

chat bot
आपका साथी