ब¨ठडा रैली के लिए पेंशनर रवाना

पंजाब गवर्नमेंट पैंशनर्स ज्वाईंट फ्रंट के आह्नान पर शनिवार को ब¨ठडा रोष रैली में शामिल होने के लिए सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमली पैंशनरों का बड़ा काफिला रवाना हुआ। पंजाब गवर्नमेंट पैंशनर्स एसोसिएश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 06:25 PM (IST)
ब¨ठडा रैली के लिए पेंशनर रवाना
ब¨ठडा रैली के लिए पेंशनर रवाना

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के आह्नान पर शनिवार को ब¨ठडा रोष रैली में शामिल होने के लिए सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमली पेंशनरों का बड़ा काफिला रवाना हुआ। पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान नत्था ¨सह सेवा मुक्त मुख्य अध्यापक द्वारा रवाना किए गए इस काफिले में पंजाब रोडवेज पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान मखन ¨सह रहुडि़यांवाली, पंजाब जन सेहत एंड अलाईड पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव ¨सह जौहल, एक्साइज एंड टैक्सटेशन विभाग के प्रधान सोम प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे। इस समय अपने संबोधन में प्रधान नत्था ¨सह समेत समूह बुलारों ने सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगों प्रति उदासीनता वाली नीती की पुरजोर ¨नदा करते हुए सरकार विरूध नारेबाजी की। इस समय ज्ञानी हरमंदर ¨सह, बखशीस ¨सह लाहौरिया, भंवर लाल शर्मा, चौ. बलबीर ¨सह, दर्शन ¨सह ईना खेड़ा, मेजर ¨सह चौंतरा और खेमा नंद महिन्द्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी