पासबुक पर एंट्री न डालने पर भड़के मजदूरों ने लगाया धरना

जागरण संवाददाता श्री मुक्तसर साहिब गांव आसा बुट्टर में करीब दो वर्ष से मनरेगा मजदूरों की पास बुक पर एंट्री न डालने व अन्य मांगों को लेकर मनरेगा मजूदरों ने सोमवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के समक्ष धरना जमा दिया। उन्होंने बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने मजदूरों को बुलाकर उनसे बातचीत की और उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया। जिसके बाद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:06 PM (IST)
पासबुक पर एंट्री न डालने पर भड़के मजदूरों ने लगाया धरना
पासबुक पर एंट्री न डालने पर भड़के मजदूरों ने लगाया धरना

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

गांव आसा बुट्टर में करीब दो वर्ष से मनरेगा मजदूरों की पासबुक पर एंट्री न डालने व अन्य मांगों को लेकर मनरेगा मजूदरों ने सोमवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के समक्ष धरना जमा दिया। उन्होंने बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बैंक मैनेजर ने मजदूरों को बुलाकर उनसे बातचीत की और उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया। जिसके बाद जाकर मजदूरों ने अपना धरना समाप्त किया।

गांव आसा बुट्टर के मनरेगा मजदूरों का कहना था कि बीते दो वर्ष से बैंक की पासबुक पर एंट्री नहीं की गई है। जब भी वह बैंक में आते हैं तो स्टाफ की कमी का कहकर उन्हें टाल दिया जाता है। वह दो वर्ष से ऐसे की चक्कर निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारी बैंक में स्टाफ की कमी पूरी करने, हर किसानों व मजदूरों के खातों में एंट्री डालने, हर किसी के खाते से आधार कार्ड लगाने, बैंक खाते तुरंत खोलने, पेयजल का प्रबंध करने की मांग कर रहे थे।

बैंक मैनेजर ने मजदूरों को विश्वास दिलाया कि वह रोजाना की दस लोग आकर बैंक पर एंट्री डलवा सकते हैं। जबकि अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

इस मौके पर गनसी सिंह, मंदर सिंह, मनजीत कौर, सुखजीत कौर, बिदर कौर, गुरमेल सिंह, दर्शन सिंह, बिदर कौर, बाज सिंह, दर्शन सिंह, कर्म सिंह, गुरमेल कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी