मजदूरों और जत्थेबंदियों ने फूंका सरकार का पुतला

एसएसए/रमसा अध्यापकों के हक में व पंजाब सरकार की शिक्षा मारू नीतियों व अध्यापकों की वेतन में 75 प्रतिशत कटोती करने के विरूद्ध एसएसए/रमसा, डीटीएफ, नौजवान भारत सभा, पंजाब स्टूडेंटस यूनियन, पंजाब खेत मजदूर यूनियन, कुल ¨हद खेत मजदूर यूनियन व आंगनबाडी वर्कर्स यूनियन द्वारा नजदीकी गांव डोहक में रोष रैली करके पंजाब स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 07:28 PM (IST)
मजदूरों और जत्थेबंदियों ने फूंका सरकार का पुतला
मजदूरों और जत्थेबंदियों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

एसएसए/रमसा अध्यापकों के हक में व पंजाब सरकार की शिक्षा मारू नीतियों व अध्यापकों की वेतन में 75 प्रतिशत कटौती करने के विरूद्ध एसएसए/रमसा, डीटीएफ, नौजवान भारत सभा, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, पंजाब खेत मजदूर यूनियन, कुल ¨हद खेत मजदूर यूनियन व आंगनबाडी वर्कर्स यूनियन द्वारा नजदीकी गांव डोहक में रोष रैली कर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। उल्लेखनीय है कि पटियाला मरनव्रत पर बैठे 17 अध्यापकों में डोहक गांव के मास्टर जसवंत डोहक भी शामिल है।

एसएसए/रमसा संगठन के नेता गगन पाहवा, नछत्तर संधवा व डीटीएफ के जिला नेता सतीष भूंदड ने कहा कि गत दिवस सरकार द्वारा अध्यापकों को रेगूलर करने के नाम में उनकी वेतन 42500 से घटाकर 15000 कर असल में सार्वजनिक विभागों का निजीकरण करने की नीति को आगे चलाया है। नौजवान भारत सभा के प्रांतीय नेता मंगा आजाद, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेता मास्टर बूटा ¨सह ने कहा कि अध्यापक जिसे राष्ट्र का निर्माता कहा जाता है, सरकार ने इन अध्यापको को सड़क पर ले आई है।

घर घर नौकरियां का झूठा लारा लगाकर सत्ता में आई कैप्टन सरकार उल्टा दी नौकरियां भी छीन रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ओपी सोनी जो खुद बारवीं पास है उन्हें विद्यार्थियों व अभिभावकों की समस्याओं का कोई ईलम नहीं। मास्टर गुर¨जदर डोहक ने कहा कि मांग की कि सरकार अपने यह अध्यापक व शिक्षा विरोधी फैसला तुरंत वापिस ले, इन कच्चे अध्यापकों को पूरे पे स्केल पर रेगूलर करे या फिरतीखे संघर्ष का सामना करने के लिए तैयार रहे। उन्होंने 21 अक्टूबर को पटियाला में राज्य स्तरीय इकट्ठ में समूलियत करने का ऐलान किया। इस दौरान संगठन द्वारा गांव में रोष मार्च करके पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर ससस डोहक का समूह स्टाफ, कामरेड मेजर सीवरवाली, नौजवान भारत सभा के राजदेव चक, मलकीत डोहक, गुर¨वदर डोहक, जसवंत ¨सह , अमनपाल ¨सह के अलावा बडी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी