ड्यूटियां कटवाने के लिए डीटीएफ का वफद एसडीएम को मिला

संवाद सहयोगी श्री मुक्तसर साहिब डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट मुक्तसर का वफद गेहूं खरीद के दिनों दौरान आरजी तौर पर लगी बूथ लैवल अधिकारियों की ड्यूटियां कटवाने के लिए जिला प्रधान पवन कुमार की अगुआई में एसडीएम मुक्तसर वीरपाल को मिला। वफद ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए ड्यूटी लगने के कारण पहले ही कार्य कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों को उनको आरजी तौर पर छूट देकर शिक्षकों को बूथ लेवल अधिकारी की आरजी ड्यूटी दी गई। वफद की तरफ से मांग की है कि अब गेहूं की खरीद खत्म हो चुकी है तथा शिक्षकों ने अपनी आन लाइन कक्षाएं किताबों को बांटने किताबों को आन लाइन करना स्कूलों के विकास कार्यों तथा ओर स्कूलों से संबंधित ड्यूटियां करनी है तथा अब उन्हें फ्री किया जाए। इस मौके पर कुलविदर सिंह सुभाष चंदर सुशील कुमार प्रवीन शर्मा विकास गर्ग सुरिदर कुमार हरकृष्ण अमरिदर सिंह हरप्रीत सिंह सोहन लाल नीरज दाबड़ा तथा गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे। -----

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:41 AM (IST)
ड्यूटियां कटवाने के लिए डीटीएफ का वफद एसडीएम को मिला
ड्यूटियां कटवाने के लिए डीटीएफ का वफद एसडीएम को मिला

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट मुक्तसर का वफद गेहूं खरीद के दिनों दौरान आरजी तौर पर लगी बूथ लैवल अधिकारियों की ड्यूटियां कटवाने के लिए जिला प्रधान पवन कुमार की अगुआई में एसडीएम मुक्तसर वीरपाल को मिला। वफद ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए ड्यूटी लगने के कारण पहले ही कार्य कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों को उनको आरजी तौर पर छूट देकर शिक्षकों को बूथ लेवल अधिकारी की आरजी ड्यूटी दी गई। वफद की तरफ से मांग की है कि अब गेहूं की खरीद खत्म हो चुकी है तथा शिक्षकों ने अपनी आन लाइन कक्षाएं, किताबों को बांटने, किताबों को आन लाइन करना, स्कूलों के विकास कार्यों तथा ओर स्कूलों से संबंधित ड्यूटियां करनी है तथा अब उन्हें फ्री किया जाए। इस मौके पर कुलविदर सिंह, सुभाष चंदर, सुशील कुमार, प्रवीन शर्मा, विकास गर्ग, सुरिदर कुमार, हरकृष्ण, अमरिदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सोहन लाल, नीरज दाबड़ा तथा गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

-----

रोहित कुमार

chat bot
आपका साथी