मजदूरों को प्लॉट दिए जाने को लेकर किया विचार

श्री मुक्तसर साहिब : 25 मई दिन सोमवार को होने जा रही पंचायती जमीन की बोली के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 10:43 PM (IST)
मजदूरों को प्लॉट दिए जाने को लेकर किया विचार
मजदूरों को प्लॉट दिए जाने को लेकर किया विचार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : 25 मई दिन सोमवार को होने जा रही पंचायती जमीन की बोली के दौरान सरकार की हिदायतों अनुसार मजदूरों को प्लाट देने की मांग को लेकर मजदूरों की एक मी¨टग वीरवार को गांव खुंडेहलाल में हुई। जिला सचिव तरसेम ¨सह खुंडेहलाल ने कहा कि पंजाब की मौजूदा कैप्टन सरकार तीन बार नोटीफिकेशन जारी करते हुए मजदूरों को प्लाट दिए जाने का दावा किया है। परंतु अभी तक किसी भी मजदूर परिवार को प्लाट दिया गया। जबकि हालात इस कदर बदतर है कि कई बेघर व जरूरतमंद परिवार सिर छिपाने के लिए घर की छत को तरस रहे हैं। जगीरदार सरकार की मिली भुगत के साथ पंचायती जमीनों पर कब्जे कर रहे है। गांव खुंडेहलाल में भी पंचायती हिस्से की जमीन को फर्जी बोलीदार को सौंपने की तैयारी की जा रही है। अंत में मजदूर नेताओं ने प्लाट के प्रस्ताव डालने, फर्जी बोली देने पर रोक लगाने तथा पंचायती जमीन को अपने नाम करवाने वालों के खिलाफ करवाई करवाने तथा जमीन से कब्जा रद करवाने की मांग को लेकर 25 मई को पंचायती जमीन की बोली के दौरान तीव्र संघर्ष करने का फैसला लिया। इस मौके पर बलतेज ¨सह, बूटा ¨सह, रुपा ¨सह, प्रताप ¨सह, गुरदेव कौर, भजन कौर, सुखपाल कौर, अमरजीत कौर तथा र¨जदर समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी