स्कूलों में बनाए जाएंगे किचन गार्डन

मिशन तंदरूस्त पंजाब के तहत डायरेक्टर शिक्षा विभाग व डिप्टी कमिश्रर श्री मुक्तसर साहिब के दिशा निर्देश के तहत मलकीत ¨सह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी व मन¨छदर कौर उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में स्कूलों में किचन गॉर्डन बनाए जा रहे है। मलकीत ¨सह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यालय मोहॉली व जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार सरकारी स्कूलों के किचन गॉर्डन स्थापित किए जाएं व इसका उद्देश्य सिर्फ बच्चों को ताजी सब्जियों व अन्य पौष्टिक खाना मिल सके। इस संबंधी स्कूली मुखी द्वारा बागबानी विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र का सहयोग प्राप्त करके उसे पनीरी ली जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:04 PM (IST)
स्कूलों में बनाए जाएंगे किचन गार्डन
स्कूलों में बनाए जाएंगे किचन गार्डन

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसतर साहिब

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत डायरेक्टर शिक्षा विभाग व डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब के दिशा निर्देश के तहत मलकीत ¨सह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी व मन¨जदर कौर उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में स्कूलों में किचन गॉर्डन बनाए जा रहे हैं। मलकीत ¨सह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यालय मोहाली व जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार सरकारी स्कूलों के किचन गार्डन स्थापित किए जाएं व इसका उद्देश्य सिर्फ बच्चों को ताजी सब्जियों व अन्य पौष्टिक खाना मिल सके।

स्कूली मुखी द्वारा बागवानी विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र का सहयोग प्राप्त करके उसे पनीरी ली जा सकती है। राहुल बख्शी जिला लेखाकार व अमनदीप कौर डाटा एंट्री ऑपरेटर मिड डे मील ने जानकारी दी कि समूह स्कूल मुखियों को हिदायत की जा चुकी है कि जिन स्कूलों किचन गॉर्डन बनने के लिए जगह उपलब्ध है, उस स्कूल में किचन गॉर्डन बनाए जाएं।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महाबद्धर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चन्नू, सरकारी प्राइमरी स्कूल चक बस्ती राम नगर, सरकारी हाई स्कूल प्यूरी, सरकारी मिडिल स्कूल मड़मल्लू, सरकारी हाई स्कूल हुस्नर, सरकारी हाई स्कूल चोटियां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुन्नण कलां, सरकारी मिडिल स्कूल लुहारा, सरकारी हाई स्कूल तप्पाखेड़ा, सरकारी मिडल स्कूल जम्मूआना, सरकारी हाई स्कूल कक्खांवाली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्की टिब्बी,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक अटारी सदरवाला व सरकारी मिडिल स्कूल शेरेवाला आदि स्कूलों में किचन गॉर्डन की स्थापना की जा चुकी है। जिसकी इस उदम की प्रश्ासा की जाती है।

chat bot
आपका साथी