वेतन न मिलने पर भड़के पावकॉम कर्मी, काम ठप करने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब वेतन समय पर न मिलने पर पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Mar 2018 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 04:55 PM (IST)
वेतन न मिलने पर भड़के पावकॉम कर्मी, काम ठप करने की चेतावनी
वेतन न मिलने पर भड़के पावकॉम कर्मी, काम ठप करने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

वेतन समय पर न मिलने पर पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर पावरकॉम कर्मियों ने वीरवार को शहर के दफ्तर के समक्ष डिवीजन स्तरीय रैली करते हुए अपनी भड़ास निकाली।

प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि पहले 29 या 30 तारीख तक मुलाजिमों के खाते में वेतन डाल दिया जाता था। जबकि अब मुलाजिमों की ओर से इसके विरोध में रैली करने के बाद पांच या छह तारीख को वेतन खाते में डाला जाता है। उनके अनुसार खजाना खाली होने का बहाना बनाकर जानबूझ कर मुलाजिमों का परेशान किया जा रहा है। मैनेजमेंट का तर्क होता है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के रुपये नहीं दिए है। जबकि दूसरी ओर बिजली के मूल्य में बढ़ोतरी कर आम लोगों पर नाहक बोझ डाला जा रहा है। यही कारण है कि आज प्रत्येक व्यक्ति सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपना रहा है। इस मौके पर बलजीत ¨सह मोदला, बल¨जदर शर्मा, रणजीत ¨सह थांदेवाला, बलजीत बराड़, सुखलाल, रछपाल ¨सह, सुभाष चंद्र, बलजीत ¨सह, बख्तौर ¨सह, बसंत ¨सह, शमशेर ¨सह, अमरजीत ¨सह, नछत्तर ¨सह, समेत अन्य भी मौजूद थे।

उधर सब डिवीजन बरीवाला के गेट के समक्ष टेक्निकल सर्विस यूनियन द्वारा गेट रैली करते हुए प्रदर्शन किया गया। यूनियन के सचिव अमरजीत पाल शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट द्वारा कर्मियों का वेतन रोका जा रहा है जिससे मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 मार्च तक वेतन खातों में न आने पर काम काज ठप कर रोष जताया जाएगा। उन्होंने वेतन जल्द जारी करने की मांग के साथ ही पक्की भर्ती करने, बेरोजगार लाइनमैनों को तुरंत आर्डर देने समेत कई अन्य मांगों को जल्द लागू करने की मांग उठाई। इस मौके पर अमरजीत पाल शर्मा, बल्ला ¨सह, फकीर चंद, सुखमंदर ¨सह, काका ¨सह, बलजीत ¨सह समेत अन्य मुलाजिम भी मौजूद थे।

सब आफिस लक्खेवाली के मुलाजिमों द्वारा ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर वीरवार को टेक्निकल सर्विस यूनियन की अगुवाई में अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। मुलाजिमों ने वेतन समय पर जारी करने की मांग की। इस मौके पर प्रधान क्रिशन लाल, सचिव नानक चंद, आत्मा ¨सह, कैशियर हरक्रिशन ¨सह, करम ¨सह व सुखपाल ¨सह समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी