पत्तों व चाकलेट से बनाई श्री गणेश की मूर्ति

लविग लिटल प्लेवे एंड प्रेपरेटरी स्कूल में गणेश चतुर्थी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:43 PM (IST)
पत्तों व चाकलेट से बनाई श्री गणेश की मूर्ति
पत्तों व चाकलेट से बनाई श्री गणेश की मूर्ति

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : लविग लिटल प्लेवे एंड प्रेपरेटरी स्कूल में गणेश चतुर्थी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रिसीपल मीना अरोड़ा का नेतृत्व में बच्चों ने पत्तों व चाकलेट के साथ श्री गणेश जी की मूर्ति बनाई गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिपल मीना अरोड़ा ने संबोधन करते हुए श्री गणेश जी की जीवनी पर विस्तार पूर्वक रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इस दिन कई मंदिरों में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है व श्रद्धालुओं की तरफ से श्रद्धाभाव के साथ पूजा की जाती है। जिस के नौ दिन बाद शाम के समय श्रद्धालुओं की तरफ से श्री गणेश जी की मूर्ति को जल में विसर्जन किया जाता है। इस अवसर पर बच्चों को लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया व बच्चों तथा स्टाफ की तरफ से श्री गणेश जी की भेंटों का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मैडम जगजीत,स्वीटी,रमन व रजनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी