76 लाख का धान खुर्द बुर्द करने वाला शैलर मालिक नामजद

जागरण संवाददाता मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) कोलियांवाली में स्थित सुमित राइस मिल के मालिक ने पनसप की ओर से रखे गए धान की खुर्द बुर्द करते हुए विभाग को 76 लाख रुपये का चूना लगा डाला। जिसका बाद में हुई जांच में पता चला। पुलि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 06:10 PM (IST)
76 लाख का धान खुर्द बुर्द करने वाला शैलर मालिक नामजद
76 लाख का धान खुर्द बुर्द करने वाला शैलर मालिक नामजद

जागरण संवाददाता, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

कोलियांवाली में स्थित सुमित राइस मिल के मालिक ने पनसप की ओर से रखे गए धान की खुर्द बुर्द करते हुए विभाग को 76 लाख रुपये का चूना लगा डाला। पुलिस ने विभाग के अधिकारी की शिकायत पर शैलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। पनसप की ओर से वर्ष 2017-18 में कोलियांवाली स्थित सुमित राइस मिल में 139018 बोरियां 5213170 क्विटल धान रखा था। जिसका बाद में उसने चावल बनाकर देना था। लेकिन शैलर मालिक नरेश कुमार ने इसमें से कुछ धान का तो चावल बनाकर भेज दिया। लेकिन 1200 बोरी का करीब 4500 क्विटल धान उसने धोखे से गायब कर दिया। जिसे विभाग को भेजा ही नहीं। जब विभाग ने इस सबंध में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा। जिस पर विभाग ने अपने स्तर पर जांच करवाई तो पता चला कि यह धान उसने खुर्दबुर्द किया है। जोकि करीब 76 लाख रुपये की कीमत का बनता है। जांच के बाद थाना कबरवाला पुलिस ने पनबस के अधिकारी मानव जिदल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शैलर मालिक नरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 17 गली नंबर 2 गिद्दड़बाहा के खिलाफ धोखाधड़ी की मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी