शेयर खरीदने व विदेश में सेट करने के नाम पर 35 लाख ठगे

जागरण संवाददाता श्री मुक्तसर साहिब आस्टरेलिया स्थित कॉलेज में शेयर खरीद करने व विदेश में सेट करने करने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि आरोपित की गिरफ्तारी बाकी है। सादिक (फरीदकोट) निवासी राजबीर सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता था। उस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 05:04 PM (IST)
शेयर खरीदने व विदेश में सेट करने के नाम पर 35 लाख ठगे
शेयर खरीदने व विदेश में सेट करने के नाम पर 35 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

आस्ट्रेलिया स्थित कॉलेज में शेयर खरीद करने व विदेश में सेट करने करने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सादिक (फरीदकोट) निवासी राजबीर सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता था। उसकी दविदर सिंह निवासी कोहर सिंह वाला (फिरोजपुर) के साथ जान पहचान थी। उसने 2007 में दो एकड़ जमीन बेची थी जिसका पता दविदर सिंह को था। उसने उसे बताया कि उसका दोस्त राजवंत सिंह व उसकी पत्नी गुरमीत कौर जोकि मोहाली में रहते हैं और उनका आस्ट्रेलिया में कॉलेज है जिसके उन्होंने शेयर बेचने हैं। उनके पास 60 लाख रुपये के शेयर हैं। उसने 2008 में राजवंत सिंह को उसके साथ मुक्तसर में मिला दिया जोकि फाजिल्का जा रहा था। राजवंत ने बताया कि उसके 60 लाख के शेयर हैं। जोकि वह तीन माह मे दे देगा और उसके बाद वह टूरिस्ट वीजा लेकर विदेश जा सकेंगे। एक वर्ष के बाद उन्हें पीआर मिल जाएगी। उसके बाद दविदर ने उसे 35 लाख रुपये और खुद 25 लाख रुपये एकत्रित करने की बात कही। उन्होंने मार्च 2008 में एक बार 15 लाख दे दिए जबकि 10 लाख रुपये दविदर ने मुक्तसर के सरकारी कॉलेज के पास दिए। बाकी उसने 14 नवंबर को दविदर के घर 20 लाख रुपये पकड़ा दिए। लेकिन चार माह बीत जाने पर जब कोई हल नहीं हुआ तो उसने दविदर सिंह पूछा लेकिन वह बार-बार उसे भरोसा रखने को कहता रहा। जब उसने काफी समय के बाद परिवार समेत दबाव बनाया तो दविदर ने कहा कि राजवंत ने उनके साथ धोखा किया है। वह अपने पैसे वापस मांगने लगा तो दविदर आनाकानी करने लगा। उसने पैसे वापस करने की बजाए यह कहना शुरू कर दिया कि उसके साथ भी धोखा हुआ है। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। उधर थाना सदर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी