प्रो कबड्डी लीग के लिए के लिए चार खिलाड़ियों का चुनाव

गुरु नानक कालेज के चार खिलाड़ियों का चयन प्रो कबड्डी लीग के लिए चुनाव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Dec 2021 05:50 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग के लिए के लिए चार खिलाड़ियों का चुनाव
प्रो कबड्डी लीग के लिए के लिए चार खिलाड़ियों का चुनाव

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गुरु नानक कालेज के चार खिलाड़ियों का चयन प्रो कबड्डी लीग के लिए अलग अलग टीमें के तौर पर हुई। इस संबंधी विस्तार में जानकारी देते कालेज के कबड्डी प्रशिक्षक हरविदर सिंह ने बताया कि कालेज के विद्यार्थी खिलाड़ी गुमान सिंह को पटना पीनक पैंथरज ने 18.50 लाख, रिकू शर्मा को यू मुम्बा ने 32 लाख में, भारत हुड्डा को बंगलारू बुल्स ने 3लाख में, और सुमित मलिक को गुजरात गैटस ने 10 लाख रुपये में चुने गए। कोच ने बताया कि यह खिलाड़ी अलग -अलग टीमें की तरफ से पिरो कबड्डी टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां यह भी बताने योग्य है कि यह लीग विश्व में सबसे अधिक देखने वाली और सब से महंगी लीग हो रही है। इस ऐतिहासिक प्राप्ति के लिए कालेज के सचिव मनजीत सिंह बरकंदी और प्रिसिपल डा. राणा बलजिदर कौर की तरफ से इन खिलाड़ियों और कोच को कालेज पहुंचने पर विशेष तौर पर स्वागत और सम्मानित करते ओर बुलंदियों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके अकादमिक इंचार्ज डा. जसजीत कौर, डा. निर्मलजीत कौर, डा. सुखविदर सिंह, डा. सुनील कुमार, प्रो. मनदीप सिंह और सुपरडैंट बाबू राम आदि उपस्थित थे।

----------

वेद प्रकाश

chat bot
आपका साथी