पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब मुहिम का बायकॉट

अध्यापक संघर्ष कमेटी गिद्दड़बाहा व समूह अध्यापकों की बैठक शहर के चिरंजी लाल पार्क में हुई। जिसमें ब्लॉक कनवीनर र¨वदर ¨सह रा¨जदर ¨सह व कुलजीत मान ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक दौरान अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। अध्यापकों ने बताया कि पढो पंजाब पढाओ पंजाब का पूर्ण बाईका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST)
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब मुहिम का बायकॉट
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब मुहिम का बायकॉट

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

अध्यापक संघर्ष कमेटी गिद्दड़बाहा व समूह अध्यापकों की बैठक शहर के चिरंजी लाल पार्क में हुई। इसमें ब्लॉक कनवीनर र¨वदर ¨सह, रा¨जदर ¨सह व कुलजीत मान ने शिरकत की। बैठक के दौरान अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। अध्यापकों ने बताया कि पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब का पूर्ण बायकॉट किया गया। उन्होंने मांग की कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मुहिम जोकि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा चलाई गई है जोकि सिलेबस से बाहर है जिसका हम पूरी तरह से बायकॉट करते है। हम बच्चों को सिलेबस अनुसार ही पढ़ाएंगे।

इस मौके पर रणजीत ¨सह, मनजीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह बराड़, सुखवंत ¨सह, अमरजीत ¨सह, जसप्रीत ¨सह व गुरमीत ¨सह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी