छह घंटे लगाए रखा स्कूल के मुख्य गेट पर ताला

-- शिक्षक करते रहे स्कूल के बाहर प्रदर्शन फोटो संख्या 25 26 27 संवाद सूत्र गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के चल रहे विरोध के दौरान शनिवार फिर से गांव थेहड़ी के एलीमेंट्री स्कूल में बच्चों की परीक्षा करवाने को लेकर पुलिस व शिक्षक आमने सामने हो गए। पुलिस व सिविल प्रशासन ने परीक्षा करवाने के लिए प्रदर्शन करने आए शिक्षकों को बाहर निकालकर स्कूल के मुख्य गेट को ताला लगा दिया। इतना ही नहीं स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी दूसरे क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:09 PM (IST)
छह घंटे लगाए रखा स्कूल के मुख्य गेट पर ताला
छह घंटे लगाए रखा स्कूल के मुख्य गेट पर ताला

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के विरोध के दौरान शनिवार को गांव थेहड़ी के एलीमेंट्री स्कूल में बच्चों की परीक्षा करवाने को लेकर पुलिस व शिक्षक आमने सामने हो गए। पुलिस व सिविल प्रशासन ने परीक्षा करवाने के लिए प्रदर्शन करने आए शिक्षकों को बाहर निकालकर स्कूल के मुख्य गेट को ताला लगा दिया। स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी दूसरे कमरे में बिठा दिया। पुलिस फोर्स की उपस्थिति में हुई इस परीक्षा के दौरान बच्चे भी सहमे रहे जबकि तीन बच्चे बेहोशी की हालत तक पहुंच गए थे जिन्हें तुरंत ही संभाल लिया गया। शिक्षकों ने हलका विधायक पर स्कूलों में अवैध तौर पर दखल अंदाजी करने व स्कूलों का माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया। शिक्षकों की ओर से पढ़ो पंजाब का विरोध किया जा रहा है। इसके अधीन ही बीते शुक्रवार को भी मलोट के गांव बुर्ज सिधवां में जमकर हंगामा हुआ था।

शनिवार की सुबह हलका गिद्दड़बाहा के गांव थेहड़ी के एलीमेंट्री स्कूल में भी पढ़ो पंजाब की परीक्षा होनी थी जिसका शिक्षकों ने विरोध किया। जिस कारण तहसीलदार गुरमेल ¨सह व पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने पहुंचते ही स्कूल के बाहरी गेट को बंद करते हुए ताला लगा दिया। पुलिस ने बाहर से आए शिक्षकों को अंदर दाखिल नहीं होने दिया और जो शिक्षक अंदर थे उन्हें भी नजरबंद कर दिया। बाहर गेट पर खड़े शिक्षक बार-बार दुहाई देते रहे कि उन्हें अपने साथियों के साथ मिलवाया जाए लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी। करीब छह घंटे के बाद जब परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस ने गेट खोला और चलते बने।

गेट पर खड़े शिक्षक बार बार अंदर जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान गुस्से में आए एक शिक्षक ने तो यहां तक कह डाला कि यह पहली बार हुआ है कि शिक्षक बाहर हैं और पुलिस स्कूल के अंदर है। उनका कहना था कि तुसीं फिर बच्चे ई पढ़ा लो, वर्दी सानू दे दो थाने असीं सांब लैने आं। ऐह कोई तरीका ता नीं। उन्होंने हलका विधायक अम¨रदर सिंह राजा व¨ड़ग पर स्कूलों में राजनीतिक दाखिल करने का आरोप लगाया। इनसेट

सहमे रहे बच्चे

स्कूल के मुख्य अध्यापक गु¨रदरजीत ¨सह व शिक्षका मीना का कहना था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपने ही स्कूल में कैद हैं। कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। जबरन उन्हें यह परीक्षा लेने के लिए कहा जा रहा है। जबकि स्कूल के बच्चे किरनदीप कौर व अकाशदीप ¨सह का कहना था कि वह पुलिस को देखकर डरे हुए हैं। पुलिस को स्कूल में नहीं आना चाहिए। इनसेट

सही ढंग से हुई परीक्षा : तहसीलदार

तहसीलदार गुरमेल ¨सह का कहना था कि टेस्ट शांतिपूर्वक हुआ है। शिक्षक अंदर आकर इसके में बाधा डालना चाहते थे जिस कारण गेट बंद किया गया था। बच्चे व परिजन इस टेस्ट को करवाने के हक में थे। टेस्ट काफी हुआ है जबकि कुछ रह गया था। शिक्षकों को बंदी बनाने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी