रस्सी कूद में अपोलो हाऊस प्रथम

द ग्लेडीओलस स्कूज में रस्सी कूदने के मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 03:26 PM (IST)
रस्सी कूद में अपोलो हाऊस प्रथम
रस्सी कूद में अपोलो हाऊस प्रथम

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

द ग्लेडीओलस स्कूज में रस्सी कूदने के मुकाबला करवाया गया। यह मुकाबला प्रिसिपल अमन कुमार कंवर की देखरेख में करवाया गया। मुकाबलों में स्कूल के चारों हाऊस के बीच हुए। अथीना हाऊस के विद्यार्थी अंशदीप कौर, पवनप्रीत कौर, जसनूर सिंह, रणविजय सिंह, अपोलो हाऊस के विद्यार्थी इवनीत कौर, अवक्रित कौर, गुरशान सिंह, दविदर सिंह, ऐशप्रीत कौर, जैसमीन कौर, डिमीटर हाऊस के विद्यार्थी विशवनूर कौर, अरशपिदर कौर, आरव नैनकवाल और निमरत कौर और पुजाईडन हाऊस के विद्यार्थी सुक्खलीन कौर, मनसिमरन कौर, चरनदीप कौर, हरसिमरन कौर, ऐशवीर कौर और नवजोत सिंह ने हिस्सा लिया।

मुकाबलो में निर्णायक की भूमिका मनप्रीत कौर, मनप्रीत, रवदीप कौर और रमनप्रीत कौर ने निभाई। अमनदीप कौर ने अंकों की संख्या करने की जिम्मेदारी निभाई। इस मुकाबले में पहले दर्जा अपोलो हाऊस ने 254 अंक हासिल कर प्राप्त किया। इस मुकाबले में दूसरे दर्जे और डिमीटर हाऊस रहा जिसने कुल 203 अंक हासिल किए और तीसरा स्थान अथीना हाऊस ने 197 अंक हासिल करके प्राप्त किया। इस मुकाबलो का मुख्य मंतव्य था कि विद्यार्थियों को अलग अलग मुकाबलो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।

विजेता विद्यार्थियों को प्रिसिपल साहिबान और समूह स्टाफ हरप्रीत कौर, वीरपाल कौर, अमनदीप कौर, सान्या खेड़ा, अंकिता कथूरिया, दविदरपाल कौर, साक्ष्री खुराना, मनप्रीत कौर, मनप्रीत, रवदीप कौर, रविदर कौर, रमनप्रीत कौर, रमनदीप कौर अरोड़ा जतिदर सिंह आदि की तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी