वेरका के नाम पर मिलावटी घी बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज

वेरका के नाम पर जाली घी बेचने का धंधा करने वाले दुकानकार के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। जोकि वेरका के डिप्टी मार्के¨टग मैनेजर की शिकायत पर किया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को पीडीएफए (प्रोगरे¨सग डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन) के बल¨वदर ¨सह पर आधारित टीम ने तुलसी राम स्ट्रीट में दबिश दी थी। जिन्होंने पहले एक दुकान से पांच डिब्बे देसी घी वेरका के बरामद किए थे जोकि जाली थे। उसके बाद उन्होंने विनय ट्रे¨डग कंपनी से 32 डिब्बे अन्य बरामद किए थे। उसके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 06:36 PM (IST)
वेरका के नाम पर मिलावटी घी बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
वेरका के नाम पर मिलावटी घी बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

वेरका के नाम पर मिलावटी घी बेचने का धंधा करने वाले दुकानकार के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार को पीडीएफए (प्रोगरे¨सग डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन) के बल¨वदर ¨सह पर आधारित टीम ने तुलसी राम स्ट्रीट में दबिश दी थी। जिन्होंने पहले एक दुकान से पांच डिब्बे देसी घी वेरका के बरामद किए थे जोकि जाली थे। उसके बाद उन्होंने विनय ट्रे¨डग कंपनी से 32 डिब्बे अन्य बरामद किए थे। उसके बाद वेरका के फरीदकोट व फिरोजपुर के डीजीएम अमरजीत ¨सह, क्वालिटी मैनेजर राकेश कुमार, मार्के¨टग मैनेजर संदीप ¨सह, डीएससीसी के गुर¨वदर ¨सह मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद थाना सिटी पुलिस ने मार्के¨टग मैनेजर संदीप ¨सह की शिकायत के अधार पर विनय ट्रे¨डग कंपनी के मालिक विनय कुमार निवासी नई अनाज मंडी मौड़ रोड, मुक्तसर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी