कैंप में हुआ 101 यूनिट रक्तदान

इंसानियत ब्लड सेवा व वेलफेयर क्लब की ओर से थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए गुरुद्वारा तरनतारन साहिब में पहला रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन हलका विधायक कंवरजीत ¨सह रोजी बरकंदी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:07 PM (IST)
कैंप में हुआ 101 यूनिट रक्तदान
कैंप में हुआ 101 यूनिट रक्तदान

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : इंसानियत ब्लड सेवा व वेलफेयर क्लब की ओर से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए गुरुद्वारा तरनतारन साहिब में पहला रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन हलका विधायक कंवरजीत ¨सह रोजी बरकंदी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए जो यह प्रयत्न किया जा रहा है वह सबसे बड़ा है। क्योंकि इनकी कमजोरी को दूर करने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना चाहिए। उन्होंने कैंप को इस तरह के कार्य के लिए अपनी ओर से हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कैंप के दौरान बारिश के चलते भी क्लब के सदस्यों व अन्य ने मिलकर 101 यूनिट रक्तदान किया। यदि बारिश नहीं होती तो यह निशाना और भी बढ़ सकता था। सिविल अस्पताल की टीम दिनेश कुमार, अमनदीप कौर समेत अन्य ने पहुंचकर खून को सुरक्षित किया। रक्तदान करने वालों को रिफ्रेशमेंट व सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य मेहमान को भी सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर भगवान दास, प्रधान नितिश झांब, उपाध्यक्ष रमन राय, महासचिव संनी ढींगरा, वाइस सचिव हनी खुंगर, कोषाध्यक्ष अजय सोनी, प्रेस सचिव राबिन खेड़ा, पुर्वनीत ¨सह, सचिव गावड़ी, हैरी छाबड़ा, अंकुश तारीका, सुशांत चगती, गौरव शर्मा समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी