पैसे मांगने पर बांधकर पीटा

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब गांव बूड़ा गुज्जर में कंबाइन पर कार्य करने वाले मजदूर को मालिक ने घर में पैसे मांगने आए समय बांधकर पीट डाला। उधर थाना सदर पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। अजीत ¨सह निवासी कोटली देवन गुरबाज ¨सह के कंबाइन पर काम करता था। बीते दिनों जब वह उनके घर अपने पैसे लेने गया तो वहां पर गुरबाज ¨सह व शिवराज ¨सह ने अन्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उसे बांधकर पीटा और जाति सूचक शब्द भी बोले। उसे काफी समय तक अवैध तौर पर हिरासत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:21 PM (IST)
पैसे मांगने पर बांधकर पीटा
पैसे मांगने पर बांधकर पीटा

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

गांव बूड़ा गुज्जर में कंबाइन पर कार्य करने वाले मजदूर को मालिक ने घर में पैसे मांगने आए समय बांधकर पीट डाला। थाना सदर पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। अजीत ¨सह निवासी कोटली देवन गुरबाज ¨सह के कंबाइन पर काम करता था। बीते दिनों जब वह उनके घर अपने पैसे लेने गया तो वहां पर गुरबाज ¨सह व शिवराज ¨सह ने अन्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उसे बांधकर पीटा और जाति सूचक शब्द भी बोले। उसे काफी समय तक अवैध तौर पर हिरासत में भी रखा। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। उधर डीएसपी (डी) जसमीत ¨सह की ओर से जांच करने के बाद थाना सदर पुलिस ने गुरबाज ¨सह व शिवराज ¨सह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी