संतुलित भोजन का महत्व बताया

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) स्त्री व बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक अधिकारी परमजीत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 05:50 PM (IST)
संतुलित भोजन का महत्व बताया
संतुलित भोजन का महत्व बताया

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

स्त्री व बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक अधिकारी परमजीत कोर तथा सुपरवाइजर स्वर्णजीत कौर की अगुवाई में गांव बुट्टर बखुआ तथा चोटिया में छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए पोषण दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों व गर्भवती महिलाओं को संतुलित खुराक का महत्व बताया।

बाल विकास अधिकारी ने मातृ वंदना योजना बारे में बताया कि इस योजना तहत पहले बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन तथा टीकाकरण करवाने के उपरांत 1000 रुपये, डिलीवरी उपरांत दो हजार रुपये तथा बच्चे का टीकाकरण शुरु होने पर दो हजार रुपये लाभपात्री के बैंक खाते में भेजे जाते है। इस दौरान गोद भराई की रस्म की गई तिा मातृ वंदना योजना के फार्म भरे ओर छोटे बच्चों का भार भी तोला गया। बाल अधिकारी ने महिलाओं को आर्यन तथा कैल्शियम की गोलियों के अलावा सब्जियां भी बांटी गई।

इस मौके पर सरपंच गुरमीत ¨सह, गुर¨वदर ¨सह, श¨मदरपाल कौर, हरजीत कोर, जसवीर कौर, स्वर्णजीत कोर, द¨वदर कौर, सुखजीत कौर, परमजीत कौर, राजवीर कौर, गुर¨वदर कौर, रणजीत कौर, बेअंत कौर व अमरजीत कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी