लिफ्टिंग के काम में तेजी लाने का आदेश

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब एडीसी (जनरल) राजपाल ¨सह ने मंगलवार को गांव महाबद्धर तथा लक्खेवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 04:16 PM (IST)
लिफ्टिंग के काम में तेजी लाने का आदेश
लिफ्टिंग के काम में तेजी लाने का आदेश

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एडीसी (जनरल) राजपाल ¨सह ने मंगलवार को गांव महाबद्धर तथा लक्खेवाली में गेहूं खरीद केंद्रों का मुआयना करने हुए चल रहे खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उनके साथ मार्किट कमेटी के सचिव गुरदीप ¨सह बराड़ भी थे। एडीसी खरीद केंद्रों पर गेहूं की तोलाई के लिए प्रयोग होने वाले कंडों की भी जांच की। इसके साथ ही मंडियों में गेहूं बेचने के लिए पहुंचे किसानों से बातचीत करते हुए उनकी मुश्किलें भी सुनी।

एडीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गेहूं की खरीद और लि¨फ्टग के काम में तेजी लाने की हिदायतें जारी की। ताकि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ सके। साथ ही मंडी में बिजली, पानी व छाया का खास प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। सोमवार की देर शाम किसानों ने गेहूं की ढीली खरीद होने के रोष में नारेबाजी करते हुए रोष जताया था। किसानों का आरोप था कि एक तरफ तो कैप्टन सरकार मंडियों में बिकने के लिए आने वाली गेहूं का एक के दाना खरीदने का दावा कर रही है। जबकि दूसरी ओर तय समय से लेट शुरु करवाई गई खरीद धीमी गति के साथ की जा रही है। जिस कारण किसानों को नाहक कई कई दिन मंडियों में गुजारने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी