डेंगू और बीमारियों के खिलाफ किया जागरुक

मिशन तंदुरुस्त पंजाब व राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के अधीन संभावी बाढ़ को मुख्य रखते हुए डॉ. सुखपाल ¨सह सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में में डॉ. विक्रम असीजा जिला एपीडोमोलोजिस्ट ने समूह हेल्थ इंस्पेक्टर व हेल्थ वर्करों को बताया कि संभावी बाढ़ व डेंगू सीजन को मुख्य रखते हुए अपने एरिया में गतिविधियां तेज कर दी जाएं,।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:10 PM (IST)
डेंगू और बीमारियों के खिलाफ किया जागरुक
डेंगू और बीमारियों के खिलाफ किया जागरुक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : मिशन तंदुरुस्त पंजाब व राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के अधीन संभावी बाढ़ को मुख्य रखते हुए डॉ. सुखपाल ¨सह सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में में डॉ. विक्रम असीजा जिला एपीडोमोलोजिस्ट ने समूह हेल्थ इंस्पेक्टर व हेल्थ वर्करों को बताया कि संभावी बाढ़ व डेंगू सीजन को मुख्य रखते हुए अपने एरिया में गतिविधियां तेज कर दी जाएं, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के खिलाफ जागरूक किया जाए, खड़े पानी में टैमीफास व बीटीआई का छिड़काव किया जाए, बुखार वाले मरीजों के लिए ब्लड स्लाइडें बनाई जाएं, संदिग्ध डेंगू केसों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में रेफर किया जाए जहां कि डेंगू व मलेरिया के टेस्ट व उपचार नि:शुल्क किया जाता है। आम जनता को डेंगू जागरूकता पंफलेट बांटे जाएं। उन्होंने यह भी हिदायत की कि की गई गतिविधियों की रिपोर्ट जिला हैल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद व भगवान दास को समय पर भेजी जाए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह सप्ताह में एक दिन या प्रत्येक शुक्रवार पानी की टंकियों, कूलरों, गमले आदि में से पानी का निपटारा करें। विनोद खुराना व गुरतेज ढिल्लों ने कहा कि यदि बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, घबराहट आदि हों तो ऐसी सूरत में नजदीक के स्वास्थय केंद्र में चेकअप करवाना चाहिए। इस समय कुलजीत ¨सह, पवित्र ¨सह, परमजीत ¨सह, कुल¨वदर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह, कुलवंत ¨सह, शमशेर ¨सह, मनीश कुमार, केवल ¨सह, संदीप कुमार, रवि कुमार, सुमनजोत, सोनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी