कब्जे करने के लिए जोत दी भाई की जमीन

हलके के गांव संगूधौन में भाई ने ही भाई की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसमें बोई हुई हरे चारे की फसल जोत डाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 04:29 PM (IST)
कब्जे करने के लिए जोत दी भाई की जमीन
कब्जे करने के लिए जोत दी भाई की जमीन

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

हलके के गांव संगूधौन में भाई ने ही भाई की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसमें बोई हुई हरे चारे की फसल जोत डाली। हटाने पर जान से मारने की धमकियां भी दी।

जोगिदर सिंह निवासी संगूधौन ने बताया कि उसके हिस्से में आती ढाई कनाल जगह पर उसने हरा चारा बीजा था। बीते दिनों उसके भाई बलविदर सिंह व उसके साथियों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनकी हरे चारे की फसल जोत दी। जब उन्हें पता चला तो वह अपने बेटे समेत वहां पहुंच गया। उक्त लोगों ने उसकी व उसके बेटे की मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकियां भी दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। थाना सदर मुक्तसर की पुलिस ने बलविदर सिंह, उसके बेटे अमनप्रीत सिंह, जसविदर सिंह, लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी