जेएनजेडीएवी में करवाए फैंसी ड्रेस मुकाबले

जेएनजेडीएवी स्कूल में दीपावली की खुशी में प्रथम तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 03:42 PM (IST)
जेएनजेडीएवी में करवाए फैंसी ड्रेस मुकाबले
जेएनजेडीएवी में करवाए फैंसी ड्रेस मुकाबले

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : जेएनजेडीएवी स्कूल में दीपावली की खुशी में प्रथम तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए। इसमें प्रथम तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चे रंग-विरंगी ड्रेस में बहुत ही अच्छे लग रहे थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दीपावली से संबंधित भाषण, गीत तथा कविता भी पेश की। मुकाबलों में जज की भूमिका मंजू ग्रोवर तथा सुमन अरोड़ा ने अदा की। प्रथम कक्षा में असमीत सेखों, गुंजन तथा हरमिता शर्मा ने प्रथम, गुरवीर कौर, करिशमा दुग्गल तथा तनवी शर्मा ने दूसरा तथा निर्मत, गुरएकम तथा अराध्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में दक्षदीप सिंह, वरुण कुमार तथा जीवनजोत सिंह ने प्रथम, महीका, जपवीर, अर्शदीप कौर तथा शैफाली गर्ग ने दूसरा, भव्या, मयंक तथा गुरमान सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल गुरराम सिंह ने कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश लोगों को देना चाहिए। चेयरमैन रघुवीर सिंह प्रधान, रिजनल अधिकारी नीलम कमरा तथा मैनेजर डॉ. सतवंत कौर ने विद्यार्थियों को दीपावली की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी