हनी फत्तनवाला ने कर्मियों को वेतन देने का एलान

मुक्तसर हनी फत्तनवाल ने कहा वे बंद के समय का वेतन अपने कर्मचारियों को देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:11 AM (IST)
हनी फत्तनवाला ने कर्मियों को वेतन देने का एलान
हनी फत्तनवाला ने कर्मियों को वेतन देने का एलान

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : इन दिनों कोरोना के कारण जहां पूरा देश परेशानी से जूझ रहा है वहां कुछ व्यक्ति लोगों की सेवा के लिए भी आगे आ रहे हैं। इसी तरह रही सेवा भावना से राज्य के वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के ममेरे भाई जगजीत सिंह हनी फत्तानवाला ने फैसला लेते हुए अपने कर्मियों को पूरा वेतन देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उसके जो शोरूम या अन्य दुकानें हैं उनका किराया भी माफ कर दिया है। हनी फत्तनवाला ने बताया कि उनके घर व अन्य कारोबार में काम करने वाले करीब 23 कर्मचारी हैं। जिनका दो लाख रुपये के करीब वेतन बनता है। इसके साथ ही जो उनके शोरुम या अन्य दुकानें हैं उनका डेढ़ लाख रुपये मासिक किराया बनता है। उसने वह सभी कुछ माफ करने का फैसला लिया है। हनी फत्तनवाला ने बताया कि इन दिनों कोरोना के कारण जो क‌र्फ्यू लगाया गया है इसमें सभी का कारोबार ठप्प हो गया है। जिस कारण सभी तो तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों पर बोझ न डालकर उन्हें सहयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी