सिविल अस्पताल व गिद्दड़बाहा में हेल्प डेस्क स्थापित

गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिदर सिंह राजा वडिग ने बताया कि हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:34 PM (IST)
सिविल अस्पताल व गिद्दड़बाहा में हेल्प डेस्क स्थापित
सिविल अस्पताल व गिद्दड़बाहा में हेल्प डेस्क स्थापित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिदर सिंह राजा वडिग ने बताया कि महामारी में लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। सिविल अस्पताल मुक्तसर तथा गिद्दड़बाहा में बनाए गए हेल्प डेस्क पर कोई भी जरूरतमंद संपर्क कर सकता है, उसकी वहां पर पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को सिविल अस्पताल में किसी भी तरह की कोई समस्या पेश आती है तो उसे वहां पर संपर्क करना चाहिए। प्राइवेट अस्पतालों को भी अपील की कि कोरोना प्रभावित मरीजों का इलाज कम से कम रेटों पर करें तथा इलाज संबंधी खर्च की सूचना अपने अस्पताल पर जरूर लगाएं, ताकि लोगों को अपना इलाज करवाने संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी विश्वास दिलवाया कि जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा सिविल अस्पताल मुक्तसर में जल्द मेडिसिन डाक्टर की तैनाती के लिए सेहत विभाग के साथ संपर्क कायम किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि गिद्दड़बाहा में 50 बेडों का अस्पताल सफलता पूर्वक कार्य करना शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार का विशेष तौर पर यह अस्पताल शुरू करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सेहत विभाग के नियमों के अनुसार अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें, अपने हाथ साबुन से साफ करते रहें। इस मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान कृष्ण कुमार शम्मी तेरिया, वायरस प्रधान जसविदर सिंह, पार्षद राजबीर सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह गोपी बराड़, एसएमओ डा. सतीश गोयल तथा नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा के प्रधान बिटा अरोड़ा, पार्षद सनी ग्रोवर, दीपक तेजा, लखविदर सिंह तथा सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी