रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे रहे किसान

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर वीरवार को विभिन्न किसान जत्थेबंदियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:50 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे रहे किसान
रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे रहे किसान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर वीरवार को विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के नेतृत्व में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। हालांकि मुक्तसर में कोरोना के बाद लगे लाकडाउन के बाद से ही लंबे समय से ट्रेनें बंद पड़ी हैं, जिससे रेल रोकने का कोई मतलब ही नहीं रह गया था। मगर किसानों ने रेलवे स्टेशन पर धरना लगाते हुए चार घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली।

किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार बेवजह किसानों को परेशान कर रही है। किसान आंदोलन को दबाने की साजिश की जा रही हैं। मगर किसान दबेंगे नहीं, जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को रद्द नहीं कर देती तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर किसान नेता सुखदेव सिंह, सुमंद सिंह, बलविदर सिंह, जसविदर सिंह, जगजीत सिंह, गोबिद सिंह, बोहड़ सिंह, गुरवीर सिंह, शेरबाज सिंह, रणदीप सिंह, जगदेव सिंह, इकबाल सिंह आदि उपस्थित थे। ट्रेड यूनियन सीटू जिला मुक्तसर साहिब की बैठक 21 को

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

सेंट्रल इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू जिला श्री मुक्तसर साहिब द्वारा 21 फरवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक डीसी दफ्तर के नजदीक मुक्ते ए मीनार पार्क में कन्वेंशन की जाएगी। जिसमें सूबा आगू जतिदर पाल, सेक्रेटरी केवल सिंह विशेष तौर पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए कामरेड तरसेम लाल सीटू व भारत निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू श्री मुक्तसर साहिब के प्रधान दविदर कोटली आदि ने बताया कि कन्वेंशन दौरान मजदूरों की भलाई योजना, मुश्किलें तथा ताजा हालातों में जत्थेबंद होना बहुत ही जरुरी है तथा विचार विमर्श किया जाएगा। इसके उपरांत उनके द्वारा गांव थांदे वाला, वड़िग तथा झबेलवाली में लोगों को कन्वेंशन संबंधी लामबंद भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी