जाली हस्ताक्षर कर बेच दी बाइक

--असल मालिक को नहीं दिए पैसे जागरण संवाददाता श्री मुक्तसर साहिब बुलेट मोटरसाइकिल खरीद कर उसके पैसे देने की बजाए जाली हस्ताक्षर कर आगे बेचने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने बाइक बाजार का काम करने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। जबकि आरोपितों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:24 AM (IST)
जाली हस्ताक्षर कर बेच दी बाइक
जाली हस्ताक्षर कर बेच दी बाइक

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

बुलेट मोटरसाइकिल खरीद कर उसके पैसे देने की बजाए जाली हस्ताक्षर कर आगे बेचने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने बाइक बाजार का काम करने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरबाज सिंह निवासी भंगचड़ी ने बताया कि वह डेरा भाई मस्तान स्कूल में शिक्षक है। उसे एक बुलेट मोटरसाइकिल बेचनी थी जिसके लिए उसने संगूधौन के जगसीर सिंह उर्फ सीरा व गुरजीत सिंह से बात की जोकि बठिडा रोड पर बाजार लगाकर बाइक बेचने खरीदने का काम करते हैं। उन्होंने बुलेट की कीमत 70 हजार पाई जिसमें से 20 हजार नकद दे दिए जबकि बाकी 50 हजार बाद मे देने को कहा। कुछ दिनों के बाद यह लोग उससे बाइक ले गए। लेकिन बार-बार पैसे मांगने पर पैसे देने से इंकार करते रहे। बाद में उसे पता चला कि उन्होंने उसकी जगह कोई अन्य व्यक्ति खड़ा कर उसके जाली हस्ताक्षर करवाकर बाला जी फाइनांस कंपनी से लोन करवा लिया और साथ ही मोटरसाइकिल को भी आगे बेच दिया। थाना सिटी पुलिस ने जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी संगूधौन व गुरजीत सिंह निवासी झबेलवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी