पक्षियों के लिए दिए मिंट्टी के 25 बर्तन

समाज सेवक अनुराग शर्मा तथा हेमंत धवन ने रविवार को पक्षियों के लिए मिंट्टी के 25 बर्तन बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 03:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:07 PM (IST)
पक्षियों के लिए दिए मिंट्टी के 25 बर्तन
पक्षियों के लिए दिए मिंट्टी के 25 बर्तन

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

समाज सेवक अनुराग शर्मा तथा हेमंत धवन ने रविवार को बेजुबान पक्षियों के लिए मिंट्टी के 25 बर्तन कोटकपूरा रोड पर लोगों को घर-घर जाकर बांटे। उन्होंने लोगों को कहा कि पड़ी भयानक गर्मी के कारण जहां लोगों का बहुत बुरा हाल है वहीं पक्षी भी गर्मी के कारण बेहाल हो गए हैं।

पक्षियों को अपने तथा अपने बच्चों के लिए इधर उधर जाना पड़ता है जिस कारण उनका गर्मी में बहुत बुरा हाल होता है। उन्होंने लोगों को कहा कि वह अपने घरों की छतों पर छायादार जगह पर पक्षियों के लिए बर्तनों में पानी भरकर रखें तथा दाने भी डालें ताकि पक्षियों की गर्मी में इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने बताया इसके बाद वह पक्षियों के लिए दाना आदि का प्रबंध करेंगे। उन्होंने लोगों को भी समय-समय पर बर्तन की साफ सफाई करने तथा समय-समय बर्तन में पानी बदलने व दाना डालने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी