जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपितों पर कार्रवाई सरक सरकार

भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा की ओर से कोटकपूरा चौक पर घरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:33 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपितों पर कार्रवाई सरक सरकार
जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपितों पर कार्रवाई सरक सरकार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा की ओर से कोटकपूरा चौक पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश पठेला गोरा व मंडल अध्यक्ष तरसेम गोयल शामिल हुए। दर्शनकारी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार व शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों की छत्रछाया में नशे का कारोबार लगातार फूल रहा है। सरकार के कई नेताओं के तार भी शराब की तस्करी के साथ जुड़े हुए हैं। सरकार ने लोगों के साथ धोखा के लोगों से वोट प्राप्त किए है। लेकिन अब सरकार अपनी वायदों से मुकर रही है। उन्होंने प्रशासन को हिदायत दी है कि वह छोटे-छोटे नशा करने वालों को पकड़े की बजाए नशा तस्करों को गिरफ्तार करें, ताकि नशे को जड़ से समाप्त किया जा सके।

इस मौके पर जीवन शर्मा, अंगरेज उड़ांग, अनुराग शर्मा, इंद्रजीत, उर्मिला रानी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारी भाजपाई कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद व शराब माफिया मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

chat bot
आपका साथी