बिजली के बढ़े रेट कम करने की मांग

भारतीय किसान यूनियन कादियां की बैठक ब्लॉक प्रधान मेजर सिंह दंदीवाल की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:19 PM (IST)
बिजली के बढ़े रेट कम करने की मांग
बिजली के बढ़े रेट कम करने की मांग

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

भारतीय किसान यूनियन कादियां की बैठक ब्लॉक प्रधान मेजर सिंह दंदीवाल की अगुआई में गुरुद्वारा दसवें पातशाही नजदीक प्योरी वाले फाटक के पास हुई। पंजाब में बिजली के बढ़ाए गए रेटों की सख्त शब्दों में निदा करते हुए इस लोक मारू फैसलों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को छह हजार रुपये की दी जाने वाली सहायता राशि को बिना किसे भेदभाव के सभी किसानों को बराबर देने की मांग करते उन्होंने कहा कि कुछ किसानों को तो इस तरह की तीन किश्तें मिल चुकी हैं लेकिन गिद्दड़बाहा के किसानों को यह राशि अभी तक नहीं मिली है। अगर 15 दिनों में सभी किसानों को यह राशि न दी गई तो वह इस मुद्दे पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी मांग कि है कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को कर्ज राहत योजना तहत जो किसानों के कर्ज माफ किए गए है उनका कर्ज क्लीयर कर रसीदें दी जाए तथा लावारिस पशुओं का कोई पक्का हल भी किया जाए।

chat bot
आपका साथी