केमिकल में गिरने से मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब गांव रुपाणा में स्थित पेपर में पानी में मिले केमिकल वाले गड्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 06:30 PM (IST)
केमिकल में गिरने से मजदूर की मौत
केमिकल में गिरने से मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गांव रुपाणा में स्थित पेपर में पानी में मिले केमिकल वाले गड्डे में गिरने से मजदूर की मौत हो गई। जोकि वहां पर रोजाना की तरह काम कर रहा था। गांव दोदा निवासी वकील ¨सह (26) पुत्र जग्गा ¨सह जोकि रुपाणा की पेपर मिल में काम करता था। वह फैक्ट्री में केमिकल एकत्रित करने वाले खूह के पास काम कर रहा था। खूह में पानी की निकासी वाली पाइप बंद होने के बाद वह उसे ठीक करने में लग गया। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और खूह में गिर गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। केमिकल में गिरने से युवक इस कदर जल गया कि उसकी पहचान तक नहीं हो पा रही थी। आसपास मौजूद लोगों ने ही उसके संबंध में बताया। युवक अपने पीछे पत्नी व एक वर्ष का बेटा छोड़ गया है।

chat bot
आपका साथी