डीसी ने जागरुकता वैनों को झंडी दिखाकर किया रवाना

मिशन फतेह तहत लोगों को कोरोना वायरस प्रति जागरूक करने लिए पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों तहत डीसी अराविद कुमार व एडीसी संदीप कुमार ने डीसी दफ्तर से जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:08 AM (IST)
डीसी ने जागरुकता वैनों को झंडी दिखाकर किया रवाना
डीसी ने जागरुकता वैनों को झंडी दिखाकर किया रवाना

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : मिशन फतेह तहत लोगों को कोरोना वायरस प्रति जागरूक करने लिए पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों तहत डीसी अराविद कुमार व एडीसी संदीप कुमार ने डीसी दफ्तर से जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इनकी अगुआई जिला लोक संपर्क अधिकारी गुरदीप सिंह ने की।

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने लिए जिले के हर कोने में जागरूकता वैनों के जरिए लोक संपर्क अधिकारी द्वारा मुहिम आरंभ की हुई है तथा इन वैनों के जरिए प्रचार किया जा रहा है। इस लड़ी तहत वीरवार को श्री मुक्तसर साहिब शहर तथा इसके साथ लगते विभिन्न गांवों में चार जागरूकता वैनों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन फतेह मुहिम को कामयाब बनाने लिए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा भी इस कोरोना वायरस से लोगों को बचाने लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा पंफ्लेट तथा बिल्ले भी बांटे जा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम मलोट गोपाल सिंह, एसडीएम गिद्दड़बाहा ओम प्रकाश द्वारा भी विभिन्न गांवों में लोगों को कोरोना की बीमारी से बचने लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस प्रति जागरूक करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी