गरीबों तथा जरूरतमंदों को कपड़े व मिठाइयां बांटी

जेएनजेडीएवी पब्लिक स्कूल गिदड़बाहा के विद्यार्थियों ने गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को कपड़े और मिठाइयां बांटकर दीवाली मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 11:12 PM (IST)
गरीबों तथा जरूरतमंदों को कपड़े व मिठाइयां बांटी
गरीबों तथा जरूरतमंदों को कपड़े व मिठाइयां बांटी

संवाद सूत्र, गिदड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : जेएनजेडीएवी पब्लिक स्कूल गिदड़बाहा के विद्यार्थियों ने गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को कपड़े और मिठाइयां बांटकर दीवाली मनाई। स्कूल के समूह विद्यार्थियों ने इस नेक कार्य में अपना बढ़चढ़कर सहयोग दिया। प्रिसिपल गुरदास सिंह मान ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा हर साल ही इसी तरह के नेक कार्य में अपना योगदान दिया जाता है। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुशियों के त्योहार दीवाली पर पटाखे न चलाने का प्रण लें और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएं। इस मौके पर चेयरमैन पूर्व एमएलए रघुवीर सिंह प्रधान, रिजनल अधिकारी नीलम कामरा, मैनेजर सतवंत कौर भुल्लर आदि ने विद्यार्थियों के इस कार्य की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी