स्कूल में मनाया राखी का त्योहार

बहन भाई के अटूट प्यार के रिश्ते का त्योहार राखी लविग लिटल प्लेवे एंड प्रेपरेटरी स्कूल में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:35 PM (IST)
स्कूल में मनाया राखी का त्योहार
स्कूल में मनाया राखी का त्योहार

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

बहन भाई के अटूट प्यार के रिश्ते का त्योहार राखी लविग लिटल प्लेवे एंड प्रोपेरेटरी स्कूल में प्रिसिपल मीना अरोड़ा के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइओं पर राखियां बांधी व चाकलेट, टाफियां व मिठाई के साथ भाईयों का मुंह मीठा करवाया गया। भाइयों की तरफ से भी अपनी छोटी बहनों को तोहफे दिए गए।

प्रिसिपल मीना अरोड़ा ने बताया कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक राखी का त्योहार युगों से मनाया जा रहा है। राखी केवल दो धागों का पवित्र त्योहार नहीं, बल्कि भाई बहन के बीच उस मजबूत रिश्ते का नाम है। जिसको भाई अपनी बहन को इस पवित्र त्योहार पर उस के साथ वायदा करता है कि वह उसकी हमेशा सुरक्षा करता रहेगा।

इस मौके पर शिक्षक जगजीत, स्वीटी, रजनी व रमन आदि की तरफ से भी सहयोग दिया गया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी