शहीद जवानों तथा आंदोलन में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

पुलवामा में शहीद हुए जवानों तथा किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किसानों की तरफ से बीती देर शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:46 PM (IST)
शहीद जवानों तथा आंदोलन में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला
शहीद जवानों तथा आंदोलन में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पुलवामा में शहीद हुए जवानों तथा किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किसानों की तरफ से बीती देर शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। किसान संगठनों के निमंत्रण पर मुक्तसर के किसानों की तरफ से यह कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने कैंडल मार्च में भाग लिया। कोटकपूरा चौंक से यह कैंडल शुरु हुआ। जिसमें किसानों की तरफ से जय जवान, जय किसान के नारे लगाए गए। इस कैंडल मार्च को शहीद हुए जवानों तथा शहीद किसानों के लिए समर्पित किया। इस दौरान किसानों की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली गई। किसान नेता निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह, बोहड़ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि किसी न किसी तरह इस प्रदर्शन को बदनाम किया जाए तथा प्रदर्शनकारियों को खुर्दबुर्द किया जाए। लेकिन किसान भी अपनी जिद्द पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहे कितना भी प्रयास कर ले वह अपनी मांगों को पूरा करवाकर रही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान अब तक लगभग 250 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद भी मोदी सरकार अपनी जिद्द नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के आगे झुकना ही पड़ेगा।

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने निकाला कैंडल मार्च

कोटकपूरा:भारती किसान यूनियन एकता डकौंदा की तरफ से ब्लाक नेता कोटकपूरा अमन नानकसर और गुरनाम सिंह ढिल्लों चक्क भाग सिंह वाला का नेतृत्व मे पुलवामा में हुए शहीदों की बरसी मौके और दिल्ली आंदोलन के मृतक किसानों की याद में कोटकपूरा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। किसान नेता अमन नानकसर और इकाई प्रधान सुखपाल सिंह ने कहा कि हमें जो हाइकमांड की काल आई थी, उसके चलते आज हम शहर कोटकपूरा के बाजारों में पुलवामा और दिल्ली आंदोलन में हुए शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया है। इस समय हमें करीब 14 गांवों से सहयोग रहा। इस समय जसवीर सिंह गोलडी, सुखमन्दर सिंह, परमजीत सिंह, राज सिंह, भुपिन्दर सिंह, जसवंत सिंह, गुरनैब सिंह, गुरतेज सिंह, सुखचैन सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह, सुरिन्दर सिंह, हरदेव सिंह, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह, गुरजंट सिंह, बोहड़ सिंह, जत्थेदार बलदेव सिंह पंजगराईं और ओर किसान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी